उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधान परिषद के चुनाव को लेकर अशोक कुमार गोयल ने बुलंदशहर का किया दौरा

By

Published : Nov 20, 2020, 5:59 AM IST

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक कुमार गोयल ने विधान परिषद चुनाव को लेकर बुलंदशहर का दौरा किया. यहां उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक की और चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की मतदाताओं से अपील की.

ashok kumar goyal visited bulandshahr
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक कुमार गोयल.

बुलंदशहर:व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक कुमार गोयल ने व्यापारियों को बुलाकर एक मीटिंग की, जिसमें विधान परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा देश हित में सोचता है. वह हमेशा से राष्ट्रवादी रहा है. उन्होंने शिक्षक व स्नातक सीट के लिए होने वाले चुनाव में मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

अशोक कुमार गोयल ने बताया कि हमारे प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल और श्री चंद शर्मा शिक्षक हित के लिए लड़ रहे हैं. इन दोनों को भारी मतों से विजयी बनाना है. सरकार ने व्यापारियों की चिंता करते हुए 1 साल पहले व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को उद्योग प्रदेश बनाया जाए, इसके लिए हम पूरे प्रयासरत हैं. अगर हम योगी जी की बात करें तो उन्होंने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details