बुलंदशहर :लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर से कवायदें तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में जिले में भाजपा ने कार्यक्रम आयोजन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के अंत में बीजेपी के कार्यकर्ता खाने के पैकेटों को लेने के टूटते हुए दिखाई पड़े, जिससे वहां अजीबोगरीब माहौल बन गया.
बुलंदशहर : जनसभा के बाद भोजन के पैकेट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में मची होड़
बुलंदशहर में भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के अंत में भाजपा के कार्यकर्ता खाने के पैकटों को लेने के टूटते हुए दिखाई पड़े.
बता दें कि जनवरी के महीने में बीएसपी सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय में केक काटा गया था, जिसके बाद वहां के हालात बिगड़ गए. केक के लिए बसपा कार्यकर्ता झपटते दिखाई दे रहे थे. ऐसा ही कुछ नजारा आज भाजपा के कार्यक्रम में देखने को मिला, जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मौजूद भाजपा कार्यकर्ता खाने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखाई दिए.
वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद कार्यक्रम आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि आदर्श आचार जनहित लागू है. जो भी खर्च इस आयोजन में हुआ है, उसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. अगर तब तक दल का कोई प्रत्याशी नहीं आया है, तो उस राजनीतिक दल को ऐसे खर्च का ब्यौरा भेजा जाएगा.