उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का हल्लाबोल - Aam Aadmi Party protests

यूपी में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान योगी सरकार पर हमला बोलते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि, राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है.

bulandshehar news
यूपी में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर AAP का प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:यूपी मेंअपनी सियासी जमीन तलाशने में लगी आम आदमी पार्टी इन दिनों योगी सरकार के खिलाफ काफी मुखर है. इस बीच बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन किया.

'AAP' कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन भी जिले के अफसरों को सौंपा. आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में शहर के काला आम चौराहा के पास मलका पार्क पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए आप कार्यकर्ता मलका पार्क से कलेक्ट्रेट गेट तक हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे.

'कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार फेल'
आप नेताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है. साथ ही रायबरेली के लालगंज में थाने में हुई दलित युवक की मौत की घटना को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि, योगी सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है ऐसे में वो गवर्नर से इस सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details