बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित किये जा रहे स्कूलों का सर्वे का कराया, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. खण्ड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जिले में 156 विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त पाए गए, जो गलत तरीके से संचालित किए जा रहे हैं. प्रशासन ने इन स्कूलों पर जल्द ही कार्रवाई करने को कहा है.
जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूल -
- एक सर्वे में पता चला कि जिले में 156 बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चलाए जा रहे हैं.
- 16 खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल की.
- विभाग द्वारा इन सभी विद्यालयों की सूची बना ली गई है.
- विभाग द्वारा इन विद्यालयों को नोटिस भेजी जा रही है, जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.