उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर में बिना मान्यता के चल रहे 156 स्कूल, शिकंजा कसेगा शिक्षा विभाग

यूपी के बुलन्दशहर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के हाल ही में हुए एक सर्वे रिपोर्ट में 156 बिना मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित होने की जानकारी मिली है. इन स्कूलों पर अब बेसिक शिक्षा विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है.

स्कूलों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 17, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित किये जा रहे स्कूलों का सर्वे का कराया, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. खण्ड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जिले में 156 विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त पाए गए, जो गलत तरीके से संचालित किए जा रहे हैं. प्रशासन ने इन स्कूलों पर जल्द ही कार्रवाई करने को कहा है.

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी में शिक्षा विभाग.

जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूल -

  • एक सर्वे में पता चला कि जिले में 156 बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चलाए जा रहे हैं.
  • 16 खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल की.
  • विभाग द्वारा इन सभी विद्यालयों की सूची बना ली गई है.
  • विभाग द्वारा इन विद्यालयों को नोटिस भेजी जा रही है, जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :चन्दौली: एनजीओ की लापरवाही से भूखे रह गए आठ सरकारी विद्यालयों के बच्चे

इन सभी विद्यालयों की सूची तैयार हो चुकी है और इन्हें नोटिस देने की तैयारी है, नोटिस भेजे जा रहे हैं और जो गलत तरीके से संचालित हैं या 10 दिन में जवाब नहीं देंगे. एक लाख रुपया जुर्माने के तौर पर भी प्रत्येक विद्यालय पर लगाया जाएगा.
- अम्बरीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details