उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गर्मी से बेहोश हुई 13 छात्राएं, स्कूल में नहीं लगा था पंखा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 13 छात्राओं के बेहोश होने का मामला सामने आया है. दरअसल, ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण बेहोश हो गई थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्कूल की मान्यता रदद् करने की बात शासन से कर दी है.

By

Published : Jul 24, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

स्कूल में गर्मी से बेहोश हुईं छात्राएं.

बुलंदशहर: जिले के राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज में 13 छात्राएं स्कूल में पंखे न होने के कारण भरी गर्मी और उमस से बेहोश हो गईं. आनन फानन में इन छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्कूल की मान्यता रदद् करने की बात शासन से कर दी है.

स्कूल में गर्मी से बेहोश हुईं छात्राएं.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के डिबाई नगर स्थित राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज की 13 छात्राएं गर्मी के चलते बेहोश हो गईं.
  • दरअसल, ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण बेहोश हुई थीं.
  • स्कूल प्रशासन पहले तो इस मामले पर पर्दा डालता रहा, लेकिन छात्राओं की हालत गंभीर होने के बाद बाकी छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • हंगामे के बाद गांव वालों की मदद से सभी छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार कराया गया.
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तत्काल चार सदस्यीय टीम जांच के लिए भेज दी.
  • छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर शौचालय, टॉयलेट, छत के पंखे, पेयजल आदि की बदइंतजामी के आरोप लगाए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details