उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. प्रशासन ने अवैध तमंचा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

five accused arrested
पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2020, 5:29 PM IST

बिजनौर: जनपद में मुरादाबाद पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार अवैध तमंचा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अवैध तमंचा बनाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस ने जेसीबी अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अब तक पांच लोगों अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे भी इस अभियान को चलाते हुए अवैध तमंचे का कारोबार करने वाले आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.
अवैध तमंचा बनाने वाले फैक्ट्री का भांडाफोड़
अभियान के तहत जनपद बिजनौर की पुलिस अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में लगी हुई है. इस अभियान के तहत शेरकोट थाना क्षेत्र और चांदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. शेरकोट थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस अभियान के तहत दो अपराधियों अब्दुल और सन्नावर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 12 अदद 315 बोर तमंचा, 12 बोर तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, ग्राइंडर गैस, कटर मशीन, आरी, प्लास, पेचकस समेत अन्य सामान बरामद किया है. इसके साथ ही चांदपुर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सनी यादव, सतवीर और अरुण को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 315 बोर के 8 तमंचे, 12 बोर के 3 तमंचे 19 खोखा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस ने इस अभियान के तहत 100 अदद तमंचे और आधे तैयार तमंचे बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 100 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. यह अभियान अभी दो दिन तक चलाया जाएगा. इसके तहत पुलिस अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.
-संजय कुमार, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details