उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बाढ़ से मचा हाहाकार, कई गांव बाढ़ की चपेट में

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. इससे लोगों को आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ से हुआ लोगों का बुरा हाल

By

Published : Jul 18, 2019, 5:31 PM IST

बिजनौर:पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. वहीं बिजनौर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिले के किरतपुर से असगरपुर अंगाखेड़ी, शादीपुर, बुडगरी और चन्दक मण्डावर क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रशासन की मदद से गांव खाली कराए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके.

बाढ़ से हुआ लोगों का बुरा हाल

बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें:

  • लोग जान जोखिम में डालकर एक गांव से दूसरे गांव जा रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने पुल बनाकर स्कूली बच्चों को स्कूल भेजा.
  • बाढ़ की वजह से लकड़ी का पुल टूट गया.
  • बच्चों को स्कूल जाने में 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.
  • प्रभावित गांव की आबादी दो हजार के आस पास है.
  • रोज़ कई छात्र स्कूल पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाते हैं.
  • ऐसे में तेज बाढ़ के पानी को पार करना मौत का सामना करने से कम नही है.
  • प्रशासन की मदद से गांव खाली कराए जा रहे हैं.

बरसात के दिनों में हर वर्ष इसी तरह गांव से गांव को जोड़ने वाला रपटा पानी में बह जाता है, जिसके चलते उन्हें इस तरह ऐसे में तेज बाढ़ के पानी को पार करना उनके लिए मौत का सामना करने से कम नहीं है.

मुकेश कुमार, छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details