उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : गन्ने के बकाया भुगतान के लिए किसान परेशान, मुख्यालय पर कर रहे प्रदर्शन

बिजनौर जिले में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान लगातार जिला मुख्यालय सहित तहसील में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिले की दो शुगर मिलों पर 60 करोड़ रुपये से ऊपर का भुगतान किसानों का बकाया है, जो नहीं किया जा रहा है.

बिजनौर में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

By

Published : Feb 5, 2019, 8:18 PM IST

बिजनौर : जिले में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान लगातार जिला मुख्यालय सहित तहसील में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिले की दो शुगर मिलों पर 60 करोड़ रुपये से ऊपर का भुगतान किसानों का बकाया है, जिसको लेकर किसान काफी परेशान है.

दरअस, बिजनौर जिले में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान काफी परेशान हैं. बकाया भुगतान के लिए किसान लगातार जिला मुख्यालय सहित तहसील प्रदर्शन कर रहे हैं. गन्ने का का बकाया भुगतान न होने से किसान अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि बकाया भुगतान को लेकर वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है.

जानकारी देता किसान.

अब किसानों के सामने खर्च को लेकर काफी दिक्कत आ रही है. अगर किसानों का भुगतान जल्द ही नहीं हुआ तो किसान के परिवार के सामने लालन-पोषण तक की समस्या आ जाएगी. बिजनौर जिले की दो शुगर मिलों पर लगभग 60 करोड़ रुयपे से ज्यादा का भुगतान होना है. इसमें बिजनौर शुगर मिल और चांदपुर शुगर मालिकों पर बकाया है. बरहाल अगर जल्द ही किसानों का पिछले साल के गन्ने का भुगतान मिल मालिकों द्वारा नहीं किया गया तो किसानों को घर खर्च सहित अन्य खर्चों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details