बिजनौर: जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसपी के निर्देशन में पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान बीती रात बिजनौर पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में पुलिस ने पशुओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सरगना समेत 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह काफी समय से आस-पास के क्षेत्रों में पशुओं को चुराकर उनको अवैध तरीके से काटने का काम करता था.
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 6 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है, जिस पर 15 हजार का इनाम घोषित था.
योजनाबद्ध तरीके से पशुओं की चोरी
जिले की नगीना देहात पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान जोगीरामपुरी की तरफ से आ रही संदिग्ध पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हुए पशु तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना शहजाद उर्फ लंगड़ा सहित उसके साथियों साजिद, नसीम, सुलेमान, रिजवान समेत 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गैंग के सरगना शहजाद ने पुलिस को बताया कि ये सभी लोग दिन में अलग-अलग जगह पर जाकर गांव के बाहरी छोर पर स्थित मकानों में पशुओं को चिन्हित कर उन्हें रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से चुरा कर मैजिक गाड़ी में ले जाकर अमरोहा जिले के रहने वाले धनोरा क्षेत्र में पशुओं को कटान करने वाले रिहान और उसके साथियों से बेच देते थे.
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पुलिस ने गैंग के सरगना शहजाद सहित उसके 6 साथियों को अवैध तमंचे, चाकू और नकदी सहित गाड़ी पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया. शहजाद के ऊपर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. बदमाशों के पास से चोरी किए गए पशुओं की रस्सी और घंटी माला अन्य सामान मिले हैं. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.