बस्ती:रुधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक की मौत हो गई. चार दिन पूर्व इसी विवाद में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज यह घटना हो गई. इसके बाद गांव में रुधौली, सोनहा, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, पैकोलिया थाने की पुलिस फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है. साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बहादुरपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का चुनाव संपन्न होने के बाद से ही ग्राम प्रधान अमरदीप सिंह और गांव के अभिषेक सिंह के बीच विवाद चल रहा था. 30 जुलाई को भी विवाद हुआ था. इसमें पुलिस ने नितेश सिंह व दुर्गेश सिंह को जेल भेजा था, जबकि अभिषेक सिंह पर शांतिभंग में चालान कर कार्रवाई की थी. दोनों पक्षों ने मारपीट की. इसमें ग्राम प्रधान पक्ष के नीरज सिंह (50) की मौत हो गई.