बस्ती: जिले में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में डीएम आशुतोष निरंजन के माध्यम से राज्यपाल को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा. इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे. वहीं इस दौरान कोरोना से बचाव के निर्देशों की खुलेआम धज्जिया उड़ीं.
बस्ती: योगी सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, सोशल डिस्टेंसिंग भूले
यूपी के बस्ती जिले में सपा जिलाध्यक्ष ने डीएम कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. सपा जिलाअध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव का आरोप है कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी अपने चरम पर है, जिससे किसान परेशान हैं.
जिले में हो रही यूरिया की कालाबाजारी
सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी चरम पर है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. किसान परेशान हैं, उन्हें यूरिया मिल नहीं रही है. अगर मिल भी रही है तो वो भी अधिक दामों पर मिल रही है. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
बढ़ रहा बाढ़ का संकट
इतना ही नहीं, इस समय जनपद के कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों लोग इसका दंश झेल रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासन के प्रयास नाकाफी हैं. बाढ़ क्षेत्र में लोगों को पूछने वाला कोई नहीं है. यहां तक कि पशुओं के चारे की समस्या हो गई है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन सबके साथ महंगाई, भ्रष्टाचार, छात्रों की प्रतिपूर्ति सहित अन्य 12 मुद्दों को लेकर आज हम सभी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, लेकिन समाजवादी पार्टी जनहित की लड़ाई लड़ती रहेगी.