उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बस्ती : एक लाख का इनामिया अरेस्ट, चार साल पहले चकमा देकर हुआ था फरार

By

Published : Oct 25, 2020, 6:58 AM IST

यूपी की बस्ती पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका एक लाख का इनामी बदमाश कमलेश माझी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 2016 में पुलिस ने एकाउंटर में इसके एक साथी को मार गिराया था, कमलेश माझी के भी पैर में गोली लगी थी, लेकिन जिला अस्पताल से वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

एक लाख का इनामिया अरेस्ट.
एक लाख का इनामिया अरेस्ट.

बस्ती :एक लाख के इनामी बदमाश कमलेश माझी को आखिरकार पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया. पिछले चार सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने शातिर बदमाश कमलेश माझी को हर्रैया के विशेषरगंज मार्ग से अरेस्ट किया. इसके पास से पुलिस ने दो लाइसेंसी डीबीबीएल गन, एक रिवाल्वर, 7 कारतूस और एक बाइक बरामद किया है.

आप को बता दें कि कमलेश माझी मूलत: अयोध्या जनपद के कौशल्याघाट का निवासी है. 27 अप्रैल 2016 को पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों का गैंग अयोध्या के आहूजा भट्ठा मालिक से लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़ हो गई. यह गैंग कई लूट और हत्या की घटना को अंजाम दे चुका था. मुठभेड़ में पुलिस ने गैंग के हिस्ट्रीशीटर रामकुमार यादव को मार गिराया था. पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश, धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश व राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बदमाशों की फायरिंग में दरोगा आदित्य यादव के भी पैर में गोली लगी थी. बदमाश कमलेश माझी के भी पैर में गोली लगी थी. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन पुलिस को चकमा देकर 30 अप्रैल 2016 को कमलेश माझी जिला अस्पताल से फरार हो गया था. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी. उसके ऊपर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. आखिरकार शनिवार को पुलिस ने शातिर बदमाश कमलेश माझी को हर्रैया के विशेषरगंज मार्ग से गिरफ्तार कर लिया.

बदमाश कमलेश माझी ने पूछताछ में बताया कि 26 अगस्त 2016 में रौनाही टोल प्लाजा पर एक कैश वैन में लूट की घटना हुई थी. कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. उस लूटकांड में दो अपराधी शामिल थे, एक राम किशन निषाद और दूसरा अभिषेक तिवारी. कमलेश माझी ने बताया कि लूट के बाद गार्ड के दो लाइसेंसी असलहे भी लूट लिए गए थे. जो इनके द्वारा उसे मिला था. पुलिस की पूछताछ में कमलेश माझी ने दोनों लाइसेंसी असलहों के बारे में भी बताया. जिसके बाद पुलिस ने लूटे गए लाइसेंसी असलहों को बरामद किया.

आप को बता दें कि पकड़ा गया इनामी बदमाश कमलेश माझी जिला अस्पताल से फरार होने के बाद, बस से फैजाबाद रेलवे स्टेशन गया था. वहां से ट्रेन पकड़कर गुजरात चला गया. वहीं पर प्राइवेट डॉक्टर की मदद से उसने पैर से गोली निकलवाई. 2016 से वो वहीं पर रह रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कमलेश माझी अपने परिवार से मिलने घर आया है. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर उसे अरेस्ट कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details