उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: शहर में था हाई अलर्ट, फिर भी ICICI बैंक में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट

यूपी के बस्ती में शुक्रवार को ICICI बैंक में बदमाशों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश लगभग 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV BHARAT
बदमाशों ने ICICI बैंक में की लूट.

By

Published : Dec 6, 2019, 10:26 PM IST

बस्ती: शुक्रवार की दोपहर आईसीआईसीआई बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट से जनपद में हड़कम्प मच गया. सबसे बड़ी बात ये कि 6 दिसम्बर की वजह से प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था और पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद बस्ती पुलिस लापरवाह बनी रही. शहर के व्यस्ततम बाजार में दिनदहाड़े लूट होने के बाद सूचना मिलने पर मौके पर एसपी हेमराज मीणा पहुंचे और जांच की.

बदमाशों ने ICICI बैंक में की लूट.

इसके पहले अम्बेडकर नगर और महराजगंज जिले में इसी तरह बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसलिए पुलिस पिछले घटनाओं से भी आज की लूट को जोड़कर जांच कर रही है.

बदमाशों ने लूटे 30 लाख रुपये

  • मामला जनपद की आईसीआईसीआई बैंक का है, जहां शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने लूट की.
  • जनपद के रोडवेज के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में आधुनिक असलहा से लैस 4 बदमाश लगभग 30 लाख रुपये लूट लिए.
  • इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया.
  • सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा सहित कई थानों की फोर्स पहुंची.
  • एसपी हेमराज मीणा ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
  • फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि सभी बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था.
  • घटना को अंजाम देने के बाद सारे बदमाश मोटरसाइकिल से असलहा लहराते हुए फरार हो गए.

क्या कहते हैं एडीजी

वहीं, बस्ती पहुंचे एडीजी गोरखपुर दावा शेरपा ने कहा कि हम इस घटना को चुनौती की तरह ले रहे हैं और कार्रवाई भी करेंगे. बैंक के पास हथियारयुक्त गार्ड नहीं था, इसकी भी जांच की जाएगी. ये लुटेरे अम्बेडकर नगर, संतकबीरनगर में भी लूट कर चुके हैं और ये हेलमेट लगाकर घटना को अंजाम देते हैं, ताकि कोई पहचान न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details