बस्तीःजिले में एक बुजुर्ग उमाशंकर अपनी ही जमीन पर बोई फसल को काटने को तरस रहा है. हाथ में कागजों से भरा थैला और कंधे पर सिस्टम का बोझ लेकर बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहा है. आरोप है कि बुजुर्ग को उसके ही खेत की फसल काटने से रोकने के लिए एक बदमाश लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, मामले संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने कहा कि थानेदार को निर्देशित कर बुजुर्ग को फसल काटने का आदेश दे दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पुराना गांव के रहने वाले बुजुर्ग उमाशंकर (70) ने अपने खेत पर फसल बोई. कड़ी मेहनत से उसे सिंचा. लेकिन, अब अपनी ही फसल को नहीं काट पा रहे हैं. आरोप है कि थाने का हिस्ट्रीशीटर और गुंडा किस्म का व्यक्ति दिलीप सिंह बुर्जुग को फसल काटने से रोकता है और जान से मारने की धमकी देता है.
बुजुर्ग उमाशंकर ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह धमकी देकर कहता है कि जमीन पर कहीं दिखे तो जान से हाथ धो बैठोगे. बुजुर्ग का आरोप है कि इस मामले की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचे तो थानेदार ने भी हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह की हिमाकत की और कोई मदद नहीं की. थक हार कर बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचा और डीएम से अपनी व्यथा बताई. इस दौरान बुजुर्ग ने हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अपने खेत की फसल काटने का अधिकार मांगते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की.