उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-4: बस्ती में टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को डीएम ने नियमित टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, पहले दिन कुल 30 बच्चों को टीका लगाया गया.

basti news
टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते डीएम

By

Published : May 19, 2020, 2:37 AM IST

बस्ती: जिले में लॉकडाउन के चलते ठीक दो माह बाद डीएम आशुतोष निरंजन की मौजूदगी में नियमित टीकाकरण कार्य शुरू किया गया. आज टीकाकरण केंद्रों पर पहुंची माताओं व अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को टीके लगवाए. टीकाकरण कार्य शुरू होने को लेकर आभिभावकों में काफी खुशी है. जिले में कुल 72 हजार छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जाना है.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि मरवटिया सीएचसी के जूनियर हाईस्कूल खुटहन में आज टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. जहां दो माह के बच्चों को बीसीजी, पोलियो ड्रॉप, रोटा वायरस, पेंटावैलेंट, पीसीबी आदि का टीका एएनएम गुड़िया वर्मा ने अधिकारियों की देख-रेख में लगाया. केंद्र पर कुल 30 बच्चों को टीका लगाया गया है. साथ ही बच्चों को मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड भी दिया गया है.

वहीं, सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि अब हर सप्ताह बुधवार और शनिवार को निर्धारित स्थानों पर बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. जिले में कुल 272 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य चलेगा. इस दौरान यूनिसेफ के डीएमसी आलोक राय, डब्ल्यूएचओ के डॉ. जलज खरे, सीएचसी मरवटिया प्रभारी डॉ. महनाज गनी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details