उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दशहरा से पहले सरकार की सौगात, विधवा महिलाओं को मिली 6 महीने से रुकी हुई पेंशन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले छह महीने से विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं मिल पा रही थी. वहीं महिला कल्याण विभाग की ओर से पिछले छह महीने की पेंशन की राशी महिलाओं के खातों में इकठ्ठा भेजी जा रही है.

विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा सकेंगी महिलाएं

By

Published : Oct 6, 2019, 7:22 PM IST

बरेली: दशहरा के पहले योगी सरकार ने 62 हजार महिलाओं को पेंशन का तोफहा दिया है. महिला कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली विधवा पेंशन छह महीने से नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से विधवा महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. मंडल में सबसे ज्यादा विधवा पेंशन के 64 हजार लाभार्थी बरेली में हैं, जिनके खातों में 18 करोड़ 15 लाख 14 हजार विधवा पेंशन भेजी जा चुकी है.

जानकारी देतीं जिला प्रोवेशन अधिकारी नीता अहिरवार.
अब वंचित नहीं रहेंगी विधवा पेंशन की लाभार्थीबैंकों के विलय की वजह से कई बैंकों के आईएफएससी कोड बदल गए थे. ऐसे में पेंशन को खातों में नहीं डाला जा रहा था, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और फिर से खातों में पेंशन जानी शुरू हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि लंबित छह महीनों की पेंशन करीब 62,000 लाभार्थियों के खातों में डाली जा चुकी है. पूरे जिले में करीब 64,000 लाभार्थी हैं और जो लाभार्थी बचे हुए हैं उनके भी खाते में जल्दी पेंशन डाल दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: RSS ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी जयंती, लोगों को किया जागरूक

जानिए किस जिले में भेजी गई सबसे ज्यादा राशी
पेंशन के रूप में हर महीने विधवा महिलाओं को 500 रुपये दिए जाते हैं. बरेली में सबसे ज्यादा 18 करोड़ 12 लाख 14 हजार की राशि खाते में स्थानांतरित की गई है. शाहजहांपुर में लाभार्थियों के खातों में 15 करोड़ 90 लाख 6 हजार पेंशन भेजी गई है. वहीं बदायूं जिले में कुल लाभार्थी के खातों में 12 करोड़ 62 लाख 60 हजार राशि भेजी गई है. पीलीभीत में 6 करोड़ 41 लाख 8 हजार रुपये की राशि भेजी गई है.

जानिए क्या कहा अधिकारी ने
जिला प्रोवेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि ज्यादातर लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि स्थानांतरित कर दी गई है, जो बचे हुए लाभार्थी हैं उन्हें भी जल्द भेज दी जाएगी. मंडल में सबसे ज्यादा विधवा पेंशन के लाभार्थी बरेली में हैं, जहां छह महीने की एक साथ विधवा पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है.





ABOUT THE AUTHOR

...view details