उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजार बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, केंद्रीय मंत्री से भी मिले

यूपी के बरेली में शनिवार को फ्लाईओवर को लेकर व्यापारियों ने एक दिन के लिए बाजार बंद कर विरोध जताया. इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व्यापारियों से मिले. उन्होंने कहा कि वह इस पर बात करेंगे.

बाजार बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध
बाजार बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध

By

Published : Jan 23, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 4:26 PM IST

बरेलीःजनपद में प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को व्यापारियों ने एक दिन के लिए बाजार बंद कर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर विरोध जताया. व्यापारियों का कहना है कि पुल निर्माण से बाजार बिलकुल खत्म हो जाएगा. व्यापारियों की मांग है कि पुल का निर्माण न करके अंडर पास बनवाया जाए.

व्यापारियों ने फ्लाईओवर की जगर अंडरपास बनाने की मांग की.

स्मार्ट सिटी के तहत बन रहा फ्लाईओवर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने के लिए जनपद के मुख्य चौराहा एवं मुख्य बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण की बात चल रही हैं. जिसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. फ्लाईओवर को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि अगर फ्लाईओवर बना तो एक लाख व्यापारी इच्छा मृत्यु अपनाएंगे.

बाजार बंद कर जताया विरोध
इसी क्रम में शनिवार को व्यापारियों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए बाजार को बंद करवा दिया. सभी व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. समाजसेवी नदी शमसी ने बताया कि नगर निगम को वह पहले ही अवगत करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता नहीं है. अंडरपास बनाकर नगर निगम और बरेली जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली के एक लाख व्यापारियों को जाम से निजात दिला सकता है.

वहीं प्रशासन की मानें तो डेढ़ साल के अंदर पुल बनाकर तैयार होने की बात कही जा रही है. बरेली कमिश्नर एवं बरेली नगर आयुक्त और नगर निगम के मेयर फ्लाईओवर को लेकर लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं.

संतोष गंगवार ने दी प्रतिक्रिया
फ्लाईओवर को लेकर शनिवार को स्वंय केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कहा कि हम समझते हैं. फ्लाईओवर को लेकर हम यहां के विधायक, नगर आयुक्त और मेयर से खुद बात करेंगे. ताकि व्यापारियों की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके. बाजार बंद करने पर संतोष गंगवार ने कहा कि यह उनका हक है. उनके विरोध प्रदर्शन करने का ढंग है.

केंद्रीय मंत्री के कार्यालय का किया घेराव
जनपद में पहले से घोषित बाजार बंद का फैसला रविवार को भी जारी रहा. रविवार को कुतबखाना मार्केट और कोहाड़ापीर की दुकानें बंद रहीं. व्यापारियों ने फ्लाईओवर को लेकर बाजार में पूरी तरह से तालाबंदी कर दी. इस दौरान महानगर के अधिकतर व्यापारी संगठनों ने व्यापारियों के बाजार बंदी का समर्थन करते हुए पैदल मार्च कर जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार के कार्यालय का घेराव किया. व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री से इस बारे में दखल देने की बात कहते हुए उनका समर्थन मांगा.

दिल्ली की तर्ज पर अंडर पास की मांग की
फ्लाईओवर निर्माण को लेकर अलग-अलग व्यापारी संगठनों से जुड़े लोगों ने केंद्रीय मंत्री को अपने सुझाव भी दिए. व्यापारियों ने कहा कि फ्लाईओवर बनाया गया तो बरेली का सबसे प्रसिद्ध बाजार समाप्त हो जाएगा. इस मौके पर गुस्साए दुकानदारों ने जिले के जनप्रतिनिधियों से समर्थन करने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में अंडर पास हैं, उसी तरह बरेली में अंडरपास का निर्माण किया जाए. जिससे बाजार पर खासा फर्क नहीं पड़े.

Last Updated : Jan 24, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details