बरेलीःजिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र गरौली गांव में शनिवार को पति-पत्नी के विवाद में हुई पंचायत में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जबकि उनके पास से 3 अवैध असलहों को बरामद हुआ है. पुलिस ने रविवार को ही फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
दो लोगों की हत्या करने वाले तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - Encounter between police and accused of murder in Bareilly
यूपी के बरेली में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शनिवार को ही पंचायत में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी.
पंचायत में गोली मार कर की थी दो लोगों की हत्या
बता दें कि गरौली गांव में शनिवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए हो रही पंचायत हो रही थी. इसी दौरान लड़के पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में गोली लगने से महिला नन्हीं के पिता हैदर अली और चाचा बीडीसी सदस्य गुलशन अली की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जबकि फायरिंग में 8 लोग छर्रे लगने से घायल हो गए थे. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
25-25 हजार का इनाम किया था घोषित
गोली कांड के आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहे थे. इसके बाद बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने 8 आरोपियों के पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रविार को ही घोषित कर दिया था.
पुलिया के पास हुई मुठभेड़
नवाबगंज की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को इनायतपुर नहर की पुलिया के पास दबिश दी. दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सभी आरोपी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें महिला के पति अजहर अली और मंजर अली के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपी मंजर अली पुत्र जैकी हैदर, अजहर अली पुत्र जैकी हैदर और सरवर अली पुत्र जैकी हैदर को गिरफ्तार कर लिया.
दो आरोपियों के पैर में गोली लगी
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पंचायत ने गोली मार कर दो लोगों की हत्या करने के आरोपियो में से तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरपोयिों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोपी मंजर अली से 12 बोर का तमंचा और अजहर और सरवर अली से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है.