उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल, कही यह बात

By

Published : Apr 24, 2023, 11:58 AM IST

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. 24 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में उम्मीदवार नामांकन करने को पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

बरेली :उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में चुनावी मैदान में कूदने वाले उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. रविवार को बरेली नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के कुलभूषण त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से मेयर पद के प्रत्याशी ने भी नामांकन पत्र भरकर जीत का दावा किया.

बरेली में नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार के साथ-साथ नगर पंचायत और नगर परिषद के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. बरेली नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. कुलभूषण त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी में जहां प्रदेश प्रवक्ता हैं तो वहीं आईएएस-पीसीएस की कोचिंग चलाकर बच्चों को ही प्रतियोगिताओं की तैयारी कराते हैं. कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण त्रिपाठी ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रविवार को जहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने अपना मेयर पद का नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के बरेली नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ खान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बसपा के मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद युसूफ खान कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे, जहां अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि 'पिछले पांच वर्षों में नगर निगम में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और जहां विकास कार्य हुआ वहां पहले से विकास था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बरेली शहर खुदा पड़ा है और जो पिछड़े इलाके हैं उनकी तरफ मेयर ने ध्यान नहीं दिया और अगर वह चुनाव जीतते हैं तो वह गलियों, नालियों और स्वास्थ्य सफाई संबंधी कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे.'


कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलभूषण त्रिपाठी ने कहा कि 'बरेली में हर तरफ गंदगी है. कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. बुरा हाल है.'

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के मरीज प्राइवेट नर्सिंग होम में किये जा रहे शिफ्ट, दलाल सक्रिय

ABOUT THE AUTHOR

...view details