उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पराली जलाने पर 100 से अधिक किसानों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली में सैकड़ों किसानों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. यह कार्रवाई पराली जलाने के मामले में हुई है.

पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 20, 2019, 12:11 PM IST

बरेली:एनजीटी की सख्ती के बाद बरेली के अलग-अलग थानों में 100 से अधिक किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद से किसान दहशत में हैं. इतना ही नहीं बरेली में सैकड़ों किसानों को पराली जलाने के मामले में नोटिस भी दिया गया है और एक लाख से अधिक रुपए का आर्थिक दंड भी वसूला गया है.

पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज.

किसानों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

  • प्रदूषण की वजह से यूपी और दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है, बरेली जिला भी इससे अछूता नहीं है.
  • बरेली में अब तक पराली जलाने के मामले में सैकड़ों किसानों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
  • डीएम नीतीश कुमार ने सभी अफसरों को यह निर्देश दिया है कि वह इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं पराली तो नहीं जलाई जा रही है.
  • इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि एनजीटी के आदेशों का पूरी तरीके से बरेली में पालन कराया जा रहा है.
  • बरेली में अब तक अलग-अलग थानों में 100 से अधिक किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
  • सैकड़ों किसानों को पराली जलाने के मामले में नोटिस भी दिया गया है और एक लाख से अधिक रुपए का आर्थिक दंड भी वसूला गया है.
  • लगातार किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह पराली ना जलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details