उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 8:21 PM IST

यूपी के बरेली में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का ट्रक सहित 1250 तीन रिफाइंड के पीपे, 7 लाख 30 हजार रुपये, फर्जी रिफाइंड के रैपर और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है.

बरेली
बरेली

बरेलीःजिले में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का ट्रक सहित 1250 तीन रिफाइंड के पीपे, 7 लाख 30 हजार रुपये, फर्जी रिफाइंड के रैपर और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है. आरोपियों ने 15 फरवरी को फर्जी ट्रक नंबर के कागजात लगाकर दिल्ली-पंजाब ट्रांसपोर्ट जनपद रक्सौल बिहार के माध्यम से आरती रिफाइंड फैक्ट्री जीतपुर नेपाल से मेरीगोल्ड रिफाइंड तेल के 1250 टीन (21 लाख रुपये कीमत) लोड कराकर रास्ते से माल को गायब कर दिया था.

एसपी ने गठित की थी टीम
इसके संबंध में दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट के मालिक ने थाना रक्सौल बिहार में मुकदमा दर्ज कराया था. अभियुक्तों ने अपने जिस नंबर प्लेट का प्रयोग कर घटना को अंजाम दिया गया था वह नंबर बरेली क्षेत्र का था. इसके संबंध में बिहार पुलिस द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई थी. इस सनसनीखेज घटना को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने क्राइम ब्रांच और इज्जतनगर पुलिस की संयुक्त टीम को गठित किया था.

7 लाख 30 हजार रुपये और फर्जी नंबर प्लेट बरामद
एसएसपी ने बताया कि टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी. टीम को सूचना मिली की बड़े बाईपास पर विलय धाम पुल के नीचे घटना धोखाधड़ी करने वाले चारों अभियुक्त मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर बहेड़ी निवासी रिजवान, नदीम, तस्लीम और देवरनिया के रईस उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 683 टीन रिफाइंड तेल और 7 लाख 30 हजार रुपये, 610 फर्ज़ी रिफाइंड के रैपर और घटना में प्रयुक्त ट्रक नंबर यूपी 27 एटी 8660, फर्जी नंबर प्लेट यूपी 25 डीटी 7661 और अन्य सामान बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी है और गैंग बनाकर गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार कर उनका प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details