उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली: दरगाह आला हजरत पर उर्स को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Oct 22, 2019, 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश में बरेली के दरगाह आला हजरत में 23 अक्टूबर से उर्स-ए-रिजवी शुरू होने जा रहा है. उर्स के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरा क्षेत्र पांच जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है. सीसीटीवी कैमरों से लेकर ड्रोन कैमरों से उर्स पर निगरानी रखी जाएगी.

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह

बरेली: बरेलवी मुसलमानों की अकीदत का प्रमुख केन्द्र मानी जाने वाली दरगाह आला हजरत पर 23 अक्टूबर से उर्स शुरू होने जा रहा है. उर्स-ए-रिजवी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरा क्षेत्र पांच जोन और 12 सेक्टरों में बांटा जाएगा. जोन में एसपी और एडिशनल एसपी तैनात रहेंगे, जबकि सेक्टर में इस्पेक्टर रैंक के प्रभारी होंगे. देश-विदेश से करीब पांच लाख जायरीनों की आने की संभावना है.

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसपी सिटी.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

  • इस्लामिया इंटर कॉलेज और सीबीगंज स्थित मथुरापुर मदरसा प्रमुख आयोजन स्थल हैं.
  • उर्स में करीब पांच लाख जायरीनों की आने की संभावना है.
  • उर्स के मध्येनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
  • एसएसपी शैलेंद्र कुमार पाण्डेय की निगरानी में सुरक्षा का पूरा प्लान तैयार हुआ है.
  • निगरानी के लिए 25 मोबाइल टीमें भी लगाई गई हैं.
  • जाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है.
  • उर्स के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को कुल की रश्म होगी.
  • सबसे ज्यादा भीड़ इसी दिन होती है.
  • अधिकारियों ने इसके लिए अलग से प्लानिंग की है.

इसे भी पढ़ें -'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

ट्रेनों से आने वाले जायरीन धक्का-मुक्की और हंगामे से बच सकें इसके लिए स्टेशन पर 1 जोन बनाया गया है. उर्स की सुरक्षा के लिए दो कंपनी पीएसी, 40 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर और 1000 सिपाही मुस्तैद रहेंगे. उर्स की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी. जायरीनों की गाड़ियां और सामान भी चेक किए जाएंगे.
- अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details