बरेलीः लोगों को फिट रखने के लिए नगर निगम अब जिले के विभिन्न पार्कों में ओपन एयर जिम का निर्माण करा रहा है. नगर निगम का मकसद है कि इन पार्कों में आने वाले लोग जिम का पूरा लाभ उठा सके. हालांकि निगम ने ट्रायल के तौर पर सबसे पहले सिविल लाइंस स्थित लोहिया पार्क ओपन एयर जिम का ट्रायल शुरू किया है, जिसका शहरवासी जल्दी ही पूरा लाभ उठा सकेंगे.
पार्कों में ओपन एयर जिम का निर्माण. ओपन एयर जिम का निर्माण
जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पार्कों में नगर निगम ओपन एयर जिम का निर्माण करवा रहा है. जिम के ओपन होने से सुबह आने वाले लोग एक्सरसाइज कर अपने दिन की शुरुआत कर सकेंगे. इसके लिए नगर निगम ने शहर के 24 पार्कों में नए ओपन एयर जिम स्थापित करने की योजना तैयार की है. वहीं अपर नगर आयुक्त शक्ति कुमार का कहना है कि निगम का मुख्य मकसद ओपन एयर जिम को बढ़ावा देना है. इसी मकसद के चलते निगम शहर के अन्य हिस्सों में भी इस सुविधा को लोगों तक पहुंचाने में लगा हुआ है.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जिले के सिविल लाइंस स्थित लोहिया पार्क में ओपन जिम का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को कमिश्नर और नगरायुक्त ने पार्क का निरीक्षण किया.
24 पार्को में एक साथ ओपन जिम की शुरुआत
नगरायुक्त ने कहा कि ट्रायल सफल रहने पर मिशन के तहत 24 पार्को में एक साथ ओपन जिम की शुरुआत की जाएगी. इस मिशन के तहत शहरवासियों के लिए शहर के पार्को में ओपन जिम लगाने की कार्य योजना तैयार की गई थी. इसके लिए पार्को का चयन कर कुल दो करोड़ रुपये की लागत से शहर के 24 पार्को के लिए मशीनों का ऑर्डर कर दिया गया है.
ओपन जिम लगाने के लिए संबंधित मशीनी उपकरण काफी समय पहले ही आ चुके थे. मगर अब तक एक भी जगह ओपन जिम की शुरुआत नहीं हो पाई थी. इस कारण उपकरण लंबे समय से गोदाम में पड़े धूल फांक रहे थे, लेकिन अब सिविल लाइंस के लोहिया पार्क में ओपन जिम का ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-इज्जत नगर मंडल के DRM ने किया कासगंज जंक्शन का निरीक्षण