बरेली: नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचिन और शेल्टर होम का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के बरेली में नोडल अधिकारी सुशील कुमार मौर्य ने कम्युनिटी किचिन और शेल्टर होम का निरीक्षण किया. साथ ही शेल्टर होम में साफ-सफाई करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाने की बात कही.
बरेली: कोरोना के नोडल अधिकारी सुशील कुमार मौर्य रविवार को मीरगंज तहसील पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने कम्युनिटी किचिन और शेल्टर होम स्वामी दयानंद इंटर कालेज और राजेन्द्र प्रसाद इंटर कालेज का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने शेल्टर होम में ठहरे मजदूरों को अच्छा भोजन और सैनेटाइजर, साबुन, टूथपेस्ट दिए जाने के निर्देश दिए. साथ ही शेल्टर होम में साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाने की बात कही. लखनऊ से आए नोडल अधिकारी सुशील कुमार मौर्य ने सबसे पहले कम्युनिटी किचिन में बन रहे खाने को परखा. उन्होंने शेल्टर होम के किचन का निरीक्षण किया और किचन में मजदूरों के लिए बनाए गए भोजन का जाएजा लिया.
नोडल अधिकारी ने मजदूरों को ताजा और संतुलित भोजन दिए जाने के आदेश दिए. साथ ही तहसील में चल रही कम्युनिटी किचन की स्थिति सुधारने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम राजेश चन्द्र, सीओ जगमोहन सिंह बुटेला सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.