बरेलीःनवाबगंज के विधायक केसर सिंह गंगवार ने अपने जन्मदिन पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे गांव को सैनिटाइज किया. विधायक ने गांव के गली-गली में जाकर सैनिटाइजेशन का काम किया और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताएं. इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
बरेलीः विधायक ने अपने जन्मदिन पर पूरे गांव को किया सैनिटाइज
बरेली के विधायक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूरे गांव को सैनिजाइज किया. विधायक केसर सिंह गंगवार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने की अपील की है.
विधायक केसर सिंह गंगवार
विधयाक केसर सिंह गंगवार कोरोना महामारी के कारण अपना जन्मदिन सादगी से मनाया. इस दौरान विधयाक केसर सिंह गंगवार ने गांव में जाकर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के उपाय बताएं. उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा देश में लॉकडाउन किया गया है. पूरा देश इससे लड़ने में लगा हुआ है. वहीं जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.
Last Updated : May 29, 2020, 12:13 PM IST