उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सीबीएसई स्कूलों के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सीबीएसई स्कूलों के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल लॉकडाउन के बावजूद स्कूल बच्चों के परिजनों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं.

bareilly news
समाजवादी नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 21, 2020, 7:35 AM IST

Updated : May 26, 2020, 9:00 AM IST

बरेली: जिले के सीबीएसई स्कूल लॉकडाउन के दौरान शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शासन की ओर निर्देश जारी किए गए थे कि लॉकडाउन में कोई भी स्कूल बच्चों पर फीस का दबाब नहीं डालेगी. बावजूद इसके बरेली जिले के एक नामी स्कूल द्वारा 30 प्रतिशत बच्चों के रिजल्ट इसलिए घोषित नहीं किये गए, क्योंकि वो बच्चे लॉकडाउन की वजह से फीस जमा नहीं कर सके. आज इसी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बरेली के डीएम नीतीश कुमार से मिलकर मामले की शिकायत की.

स्कूलों के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, बरेली के बिशप कोनार्ड स्कूल पर समाजवादी पार्टी के नेता हैदर अली ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के बाद भी स्कूल बच्चों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं. जबकि शासन द्वारा स्कूलों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि अभिभावकों पर फीस का दबाव नहीं बनाया जाए.

कुछ स्कूल ऐसे हैं जो फीस जमा ना होने पर बच्चों का रिजल्ट रोक लिए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता ने बताया कि आज डीएम को ज्ञापन सौंप उन स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, मौके पर पहुचें नेताओं को डीएम नीतीश कुमार ने आश्वास्त करते हुए कहा कि जो स्कूल शासन का आदेश नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details