बरेली: चाइनीज मांझे से हादसा होना कोई नई बात नहीं है. कुछ दिन पहले ही इज्जतनगर पुलिस ने चाइनीज मांझे में फंसे कबूतर को क्रेन से उतरवाया. वहीं अब दूसरे ही दिन चाइनीस मांझे ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक नाक काट गई.
बरेली: बाइक से जा रहे युवक की चाइनीज मांझे से कटी नाक
एक तरफ जहां भारत में चाइनीज उत्पादों का चारों और जमकर विरोध हो रहा है. वहीं मार्केट में जानलेवा चाइनीज मांझा धड़ल्ले से खुलेआम बिक रहा है. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग लगातार घायल हो रहे हैं.
घायल मो. आसिफ सैफी ने बताया कि वह बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी आईवीआरआई गेट के पास अचानक मांझा उसके चेहरे पर आ गया और नाक पर रगड़ने लगा. मांझा इतना तेज था कि वह धंसता ही चला गया. उसने जब मांझे को तोड़ने की कोशिश की तो यह टूटा नहीं. इस कारण उसकी बाइक गिर गई और उसने किसी तरह चाइनीज मांझे से बचने की कोशिश की. मांझे से उसकी नाक कट गई.
आसपास के लोगों ने मदद की उसकी मदद की. स्थानीय लोगों ने ही ड्रेसिंग कराकर आसिफ को घर तक भिजवाया. बरेली प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन बरेली के अंदर चाइनीज मांझा मुसीबत बनता जा रहा है. इससे जुड़े लगातार कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन न तो इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही इस पर कार्रवाई कर रहा है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से लोग अधिकतर घर पर ही हैं और खाली समय में पतंगबाजी कर रहे हैं. इसके लिए ज्यादातर चाइनीज मांझे का उपयोग हो रहा है.