उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश भर में करवा चौथ के व्रत के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह, बाजारों में दिखी रौनक

गुरुवार को देशभर में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रहीं. इस दौरान बाजारों में महिलाएं बुधवार को व्रत सामग्री खरीदती नजर आईं. करवा चौथ के अवसर पर अलग-अलग शहरों से देखिये ये स्पेशल रिपोर्ट...

करवा चौथ व्रत के लिये महिलाओं में दिखा खासा उत्साह

By

Published : Oct 17, 2019, 8:54 PM IST

बरेली: गुरुवार को देश भर में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. बाजारों में काफी साज सजावट के साथ बिकने वाले पीतल और स्टील के करवों के बिकने से मिट्टी के करवों का चलन अब खत्म होता जा रहा है, लेकिन इन करवों से बाजारों की रौनक देखते ही बनती है.

करवा चौथ व्रत के लिए खरीदारी करती महिलाएं.

वहीं मिर्जापुर के बाजारों में करवा चौथ की खरीदारी के लिए महिलाओं का मेला सा लगा हुआ था. बुधवार को शहर के पास वासलीगंज, पक्के घाट, सिविल लाइन और घंटाघर बाजारों में महिलाओं की खासा भीड़ देखने को मिली.

हाईटेक हो रहा करवा चौथ
परम्परागत मिट्टी के करवों का स्थान पीतल और स्टील के आकर्षक करवों ने ले लिया है. साथ ही बाजारों में कहीं पर तो चांदी के करवे भी दखने को मिल जाते हैं. अब मिट्टी के करवों का स्थान छिनता जा रहा है.

एक तरफ जहां पीतल के रंग-बिरंगे, नये-नये डिजाइंस में बने करवे बाजारों की रौनक बढ़ा रहे हैं. तो वहीं व्यापारियों का कहना है कि वह भी मिट्टी के करवों को भिन्न प्रकार का रूप देने की कोशिश करते हैं ताकि महिलाएं मिट्टी के करवों को खरीदें.

इसे भी पढ़ें:- सगी बेटी ने किया पराया, नन्हीं 'सीता' के जनक बने विधायक राजेश मिश्रा

एक तो प्लास्टिक के बर्तनों के कारण हमारा काम वैसे ही सही नहीं चल रहा है. दिवाली के समय जो मिट्टी की करवे बनते थे, उसे भी इन पीतल ओर स्टील के करवों ने कम कर दिया है.
-चंदशेन, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगर

चंद्रमा को पूजने का है संयोग
करवाचौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन मूल रूप से भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की उपासना होती है. चंद्रमा को आमतौर पर आयु-सुख और शांति का कारक माना जाता है, इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: दारोगा का छलका दर्द, कहा- साथी करते हैं उत्पीड़न

70 साल बाद है ऐसा संयोग
बरेली में चन्द्र दर्शन सायंकाल 8 बजकर 03 मिनट पर होगा. ज्योतिषाचार्य पंडित अनुपम कौशिक ने बताया कि इस दिन प्रातः काल स्त्रियां स्नान, आचमन, सुख सौभाग्य का संकल्प करके व्रत करती हैं. व्रत में शिव पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चन्द्रमा का पूजन करने का विधान है. स्त्रियां चन्द्रोदय होने के बाद अर्घ्य देकर जल और भोजन ग्रहण करती हैं.

इस बार करवा चौथ पर पूरे 70 साल बाद मंगल योग बन रहा है. इस साल करवा चौथ में रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग है, जिसे बेहद फलदाई माना जाता है.

इसे भी पढ़ें:- जल्द ही हमारे पक्ष में आएगा फैसला: महंत कमल नयन दास

बाजारों में दिखी रौनक
गुरुवार को पड़ने वाले करवा चौथ के व्रत सामग्री के लिए मिर्जापुर के बाजारों में महिलाओं का मेला सा लगा हुआ था. इस खास पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को शहर के पास वासलीगंज, पक्के घाट, सिविल लाइन और घंटाघर बाजारों में महिलाओं की खासा भीड़ देखने को मिली. इस दौरान महिलाएं चलनी, कुशा, मिट्टी के बर्तन सहित रोली चंदन पूजा सामग्री की खरीदारी करती नजर आईं.


इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन को SDM ने जारी किया कुर्की का नोटिस
महिलाओं का कहना है कि लोग इस व्रत का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह पति के दीर्घायु के लिए रखते हैं. सभी करवा चौथ के व्रत की खरीदारी कर रहे हैं. इस साल थोड़ी सी महंगाई है, लेकिन फिर भी व्रत बड़े उत्साह के साथ मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details