बरेली:सर्राफा कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के तीन प्रतिष्ठानों पर शनिवार को इनकम टैक्स ने सर्वे किया. फर्म के खातों में नोटबंदी के दौरान मोटी रकम जमा हुई थी. इसी के आधार पर सर्वे किया गया. वहीं इनकम टैक्स के सर्वे से जिले के सर्राफा कारोबारियों में हड़कम्प मच गया.
बरेली: सर्राफा कारोबारी के तीन प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स का सर्वे, मचा हड़कम्प
शनिवार को बरेली के शिवाजी मार्ग पर इनकम टैक्स टीम ने सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया. सर्वे के बाद से ही जिले के सर्राफा कारोबारियों में हड़कम्प मच हुआ है.
शिशिर अग्रावाल, प्रधान आयकर ,आयुक्त
सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का सर्वे
- आलमगीरीगंज के शिवाजी मार्ग स्थित सोने-चांदी की दुकान पर इनकम टैक्स टीम सर्वे करने पहुंची.
- इनकम टैक्स की अलग- अलग तीन टीमों ने सर्वे किया.
- दूसरी टीम ने खैरुल्ला गली स्थित कारोबारी प्रदीप के घर पर सर्वे किया.
- तीसरी टीम ने बैंक एकाउंट्स की छानबीन की.
ये सर्वे है यह रेड से अलग होता है. जो सराफा व्यापारी होते है, उनके प्रतिष्ठानों पर होता है. प्रदीप अग्रवाल के तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है. बैंक खातों की भी छानबीन की जा रही है.
शिशिर अग्रवाल, प्रधान आयकर आयुक्त