उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे की डिमांड पड़ी भारी, न बुलेट मिली न नारी - बरेली शादी स्टोरी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लालची दूल्हे को निकाह से पहले बुलेट मांगना महंगा पड़ गया. दूल्हे को न तो बुलेट मिली और न ही दुल्हन. भरी बारात में दूल्हे की मांग को सुनकर दुल्हन ने निकाह से इनकार करते हुए बारात को वापस लौटा दिया. मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र का है.

bride refuses to marry dowry greedy groom
दहेज लोभी दूल्हे को वापस लौटानी पड़ी बारात.

By

Published : May 27, 2021, 12:05 PM IST

Updated : May 27, 2021, 1:27 PM IST

बरेली :जिले के थाना इज्जत नगर क्षेत्र की रहने वाली कुलसुम बी का निकाह सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान से बुधवार को होना था. दूल्हा जीशान अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शाम को बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गया. हर कोई शादी की खुशियों में झूम रहा था. निकाह पढ़ाने की तैयारियां चल रही थी कि तभी लालची दूल्हे ने दुल्हन के घर वालों से दो टूक कह दिया कि पहले बुलेट लाओ, फिर निकाह पढ़ा जाएगा.

दूल्हे की मांग पड़ी भारी.


लॉकडाउन के चलते शोरूम से नहीं मिली थी बुलेट

दुल्हन के पिता ने लॉकडाउन से पहले ही दूल्हे को दहेज में देने के लिए बुलेट के शो रूम पर जाकर बुलेट बुक भी करा दी थी. लॉकडाउन के चलते शोरूम बंद होने के कारण निकाह के मौके पर बुलेट शोरूम से नहीं मिल सकी, जबकि उसके पास बुलेट को बुक कराने की रसीदें मौजूद थी, जिस पर दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ.

'पहले बुलेट या उसके पैसे दो, फिर निकाह होगा'

सिर पर सेहरा सजाए लालची दूल्हा जीशान ने निकाह करने से पहले दुल्हन के घर वालों से बुलेट की मांग पूरी करने को कहा. आरोप है कि दूल्हा और उसके घर वालों ने कहा कि पहले बुलेट दो या उसके पैसे दो, तभी निकाह होगा वरना नहीं. दूल्हे और उसके घर वालों की बुलेट लेनी की जिद को सुनकर बारात में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने लाख समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानें.

दुल्हन ने किया निकाह से इनकार

लालची दूल्हे की मांग जब दुल्हन कुलसुम के कानों तक पहुंची तो उसने सामने आकर निकाह करने से मना करते हुए बारात को वापस ले जाने को कह दिया. दुल्हन के मुंह से निकाह न करने की बात सुनकर सभी दंग रह गए. दुल्हन ने निकाह किए बिना ही दूल्हे को बारात सहित वापस लौटा दिया.

इसे भी पढ़ें:दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे ने मैसेज कर कैंसिल की शादी

न बुलेट मिली, न दुल्हन

लालची दूल्हे को निकाह से पहले न तो बुलेट मिली और न ही उसकी दुल्हन. दूल्हे को बिना दुल्हन के ही अपनी बारात को लेकर वापस लौटना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:अनोखी विदाई: हेलीकॉप्टर से पिया के घर पहुंची 'अंजना' की डोली

पुलिस से नहीं की शिकायत

दुल्हन के घर वालों ने अभी तक लालची दूल्हे और उसके घर वालों की शिकायत पुलिस से नहीं की है.

इसे भी पढ़ें:काला चश्मा लगाकर 'बुलेट राजा' के साथ मंडप तक पहुंची दुल्हन

मां को दोषी बताने लगा दूल्हा

जब दुल्हन कुलसुम ने निकाह से इनकार करते हुए बारात वापस कर दी तो दूल्हा को पछतावा हुआ और उसने सारे आरोप अपनी मां के ऊपर रख मढ़ दिया. उसने कहा कि यह सब उसकी मां के कहने पर हुआ. अब उसको पछतावा है.

Last Updated : May 27, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details