बरेलीःजनपद के सेमीखेड़ा कोआपरेटिव शुगर मिल में डिस्लरी प्लांट लगाया जाएगा. अब बरेली मण्डल की सभी कोआपरेटिव मिलें सेमीखेड़ा डिस्लरी को कच्चा माल सप्लाई कर पाएंगी. यही नहीं यहां इंग्लिश वाइन भी तैयार की जाएगी. इसे लेकर डीएम नितीश कुमार ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है.
बरेली सेमीखेड़ा कोआपरेटिव शुगर मिल में लगेगा डिस्लरी प्लांट
यूपी के बरेली में सेमीखेड़ा कोआपरेटिव शुगर मिल में डिस्लरी प्लांट लगाया जाएगा. जिससे जनपद में अब इंग्लिश वाइन तैयार हो सकेगी. डीएम ने इसके लिए खाका तैयार कर शासन को भेज दिया है. जल्द ही शासन की ओर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
प्लांट के लिए लेना होगा लोन
बता दें कि किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड सेमीखेड़ा की जमीन पर एथेनॉल प्लांट लगाने का प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका है. प्लांट लगाने के लिए करीब 99 करोड़ का लोन लेना होगा. बाकी रकम चीनी मिल अपने संसाधनों से जुटाएगी.
मिल में बन सकेगी इंग्लिश वाइन
सेमीखेड़ा चीनी मिल परिसर में ही डिस्लरी के जरिए गन्ने से इंग्लिश वाइन तैयार करने की योजना है. सेमीखेड़ा चीनी मिल में डिस्टीलरी अपने अलग ब्रान्ड से वाइन तैयार करेगी. एथेनॉल प्लांट और डिस्लरी लगने के बाद मिल को गन्ने की अधिक जरूरत होगी. डीएम नितीश कुमार ने कोआपरेटिव चीनी मिल का क्लस्टर बनाकर कच्चा माल सप्लाई कराने का सुझाव शासन को भेज दिया है. प्रोजेक्ट को शासन की जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.