बरेली:नवरात्रि के दिनों में देश-प्रदेश के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिले की कालीबाड़ी में स्थित मां काली देवी का प्राचीन मंदिर सैकड़ों सालों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है. नवरात्रि के दिनों में तो यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. दूर-दराज से भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लेते हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन से मां काली की कृपा भक्तों पर बरसती है और उनकी सभी मुरादें मां काली पूरी करती हैं.
बरेली के कालीबाड़ी क्षेत्र में मां काली देवी का लगभग ढाई सौ साल पुराना प्राचीन मंदिर है. वैसे तो इस मंदिर में हमेशा ही भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन नवरात्रि के समय यहां भक्तों की लंबी कतारें मां के दर्शन के लिए लगती है. भक्त मां काली देवी के मंदिर में आकर उनके दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं और सुख-शांति, समृद्धि की दुआ करते हुए अपनी मुरादों को मांगते हैं.
Navratri 2021: मां काली देवी के मंदिर में भक्तों का सैलाब, मन्नत के लिए बांधी जाती है गांठ
बरेली के काली बाड़ी में स्थित मां काली के मंदिर में इन दिनों भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है. काफी संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं और मां के दर्शन-पूजन कर मां की कृपा प्राप्त कर रहे हैं.
मां काली के मंदिर में भक्तों की भीड़