उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा की सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग को दिलाएंगे उनके अधिकारः देवेंद्र सिंह

बरेली में विधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक पार्टियों के चुनावी समीकरण बिगड़ने लगे हैं. इसमें कई पार्टियों के सदस्यों ने चुनाव से पहले दल बदलने का दौर शुरू कर दिया है. बसपा के कद्दावर नेता बिथरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह हाथी की सवारी छोड़ कर साइकिल पर सवार हो गए है.

Breaking News

By

Published : Mar 3, 2021, 8:27 PM IST

बरेलीःविधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक पार्टियों के चुनावी समीकरण बिगड़ने लगे हैं. इससे कई पार्टियों के सदस्यों ने चुनाव से पहले दल बदलना शुरू कर दिया है. बसपा के कद्दावर नेता बिथरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह बुधवार को हाथी की सवारी छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए. देवेंद्र सिंह ने कहा बहुजन समाज पार्टी ने दल को कारपोरेट बना दिया है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव गुरुवार को पहुंचेंगे बरेली, जानें क्या है आने का कारण

'बसपा बन गई है भाजपा की 'बी' टीम'
हाथी से उतरकर साईकल पर सवार होने के बाद पहली बार देवेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि बहुजन समाज पार्टी वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बन कर काम कर रही है. किसानों के लिए लाए गए तीनों काले कानून उनके लिए डेथ वारंट जैसे हैं. उनके विरोध में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी उतर आई हैं. इन पार्टियों को देखकर हमारा बसपा से मोहभंग हुआ है. बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी को कारपोरेट बना रखा है. इसके कारण हमने अपने हजारों समर्थकों के साथ बसपा को छोड़कर सपा को ज्वॉइन कर लिया है. देवेंद्र सिंह के बसपा छोड़ने पर बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

'बिथरी सीट सपा के खाते में जाएगी'
देवेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताया है. वह और उनका परिवार 9 बार बिथरी के चुनाव जीते हैं. दो बार उनके बड़े भाई वीरेंद्र सिंह बिथरी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. यह जनता का विश्वास है कि वह सभी 9 बार चुनाव जीते हैं. बिथरी विधानसभा की जनता हम पर विश्वास करती है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिथरी विधानसभा की सीट सपा के खाते में जाएगी. वर्ष 2022 में सपा सरकार बनने पर निश्चित रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलवाने का पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details