बरेली:उत्तर प्रदेश बरेली जोन में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. 9 जिलों में साल भर में करीब 3 हजार लोगों से 20 करोड़ रुपए ठगे जा चुके हैं. साल 2021 में ठगी का शिकार हुए 643 लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी. मामले की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने पीड़ितों के 5 करोड़ रुपए वापस करवा दिए हैं. शातिर ठग सीधे-साधे लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे रुपए ऐठते थे.
उत्तर प्रदेश में शातिर ठग भोले-भाले लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उन्हें अपना शिकार बनाते थे. कभी एटीएम ब्लॉक होने की बात कहकर तो कभी लिंक भेजकर लोगों के बैंक खातों से पैसा गायब कर देते थे. बरेली जोन के नौ जिलों की पुलिस के पास दर्ज शिकायतों के आधार पर पिछले वर्ष 2021 में इन ठगों ने करीब 3 हजार लोगों को अपना शिकार बनाया था.