बरेलीःजिले के नेशनल हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. मीरगंज फ्लाईओवर के पास एक प्राइवेट बस कंटेनर ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 12 यात्री घायल हो गए. इनमें से 3 यात्रियों की हालत गंभीर है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला और एनएचएआई टीम की मदद से सीएचसी पहुंचाया. दुर्घटना के बाद बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर घंटों आवागमन बाधित रहा. मौके पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई.
कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात नेशनल हाईवे पर हादसे की खबर मिली थी. मीरगंज फ्लाईओवर के पास यूपी 25 रेस्टोरेंट के सामने एक अज्ञात कंटेनर ने पिकअप में टक्कर मार दी थी. आम से भरी पिकअप हाईवे किनारे पंचर होने का बाद खड़ी थी. टक्कर लगने से पिकअप हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई और कंटेनर बीच सड़क रुक गया. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस कंटेनर में जा घुसी. बस ड्राइवर सीट का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ड्राइवर सहित 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.