उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी की सालगिरह पर गिफ्ट में मांगा खून... हैरान रह गए फ्रेंड्स

शादी सालगिरह (Wedding Anniversary)पर आपने लोगों को महंगे गिफ्ट लेते और देखा होगा, लेकिन बरेली के रहने एक दंपति ने अपनी सालगिरह पर कुछ अनोखा किया. उन्होंने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों से गिफ्ट की जगह रक्तदान(BLOOD DONATION) करने की अपील की. इसके बाद उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया.

शादी की सालगिरह पर गिफ्ट में मांगा खून
शादी की सालगिरह पर गिफ्ट में मांगा खून

By

Published : Jul 21, 2021, 8:44 PM IST

बरेली:जनपद के जगतपुर क्षेत्र में रहने वाले नितिन कुमार एलआईसी एजेंट का काम करते हैं. नितिन कुमार की शादी जुलाई 2013 में सुनीता के साथ हुई थी, जिसके बाद से नितिन और सुनीता अपनी शादी की सालगिरह पर हर साल एक वृक्ष लगाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह को अनोखा बनाने के लिए कुछ अलग करने का प्लान किया. दंपति ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शादी की सालगिरह पर एक अनोखा गिफ्ट भी मांगने का प्लान बनाया. नितिन ने बताया कि कोरोना के चलते ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी की जानकारी मिलती रहती थी, जिसके बाद ब्लड बैंक में जाकर जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड डोनेट करने का विचार आया, जिसके बाद दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह को ही अनोखा बना दिया.

शादी की सालगिरह पर गिफ्ट में मांगा खून. देखिए ये रिपोर्ट
सालगिरह के गिफ्ट में मांगा खून दंपति ने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से गिफ्ट की जगह खून ब्लड बैंक में डोनेट करने को कहा. एक बार तो गिफ्ट के रूप में खून की बात को सुनकर सब हैरान रह गए, लेकिन जब उनको गिफ्ट के सही मायने पता चला तो सभी दोस्त रिश्तेदार दंपति को ये अनोखा गिफ्ट देने को तैयार हो गए और खुशी खुशी एक दो नहीं बल्कि 15 लोगो ने दंपति की शादी की आठवीं सालगिरह पर अनोखे गिफ्ट के तौर पर आईएमए ब्लड बैंक जाकर अपना अपना ब्लड डोनेट किया. आठवीं शादी की सालगिरह मना रहे दंपति ने खुद भी ब्लड डोनेट किया. इतना ही नहीं 32 वर्षीय नितिन अब तक 25 बार ब्लड डोनेट कर जरूरतमंद मरीजों की मदद कर चुके हैं. इस बार अपनी ही शादी की सालगिरह पर उन्होंने 25वीं बार ब्लड डोनेट किया. शादी की सालगिरह मना रहे नितिन ने बताया कि जब वह अपने रिश्तेदारों को ब्लड डोनेट कराने के लिए ई-रिक्शा से ले जा रहे थे तभी ई रिक्शा में बैठे सभी लोग आपस में ब्लड डोनेट की बातें कर रहे थे, जिसे सुनकर ई-रिक्शा चालक ओमप्रकाश भी प्रभावित हुआ और उसने ही नितिन और सुनीता की शादी की सालगिरह पर अपना ब्लड डोनेट किया. आठवीं शादी की सालगिरह पर गिफ्ट के तौर पर ब्लड डोनेट कराने वाले नितिन का कहना है कि इस अनोखी पहल को वह आगे भी जारी रखेंगे और जरूरतमंद मरीजों की मदद करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details