उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर

उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. दरअसल अभी तक बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था.

former minister rajesh agarwal has been referred from bareilly to delhi
पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल.

By

Published : Jul 19, 2020, 6:59 PM IST

बरेली:जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं कोरोना संक्रमित पूर्व वित्त मंत्री व कैंट से बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल की हालत बिगड़ने पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री के परिवार के पांच अन्य लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

जानकारी देते जिला सर्विलांस अधिकारी.

आइसोलेशन वार्ड में चल रहा परिजनों का इलाज
उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल बरेली के कालीबाड़ी इलाके में रहते हैं. चार दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही उनकी पत्नी, पुत्र वधु, पोता, पीआरओ और ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.

'किडनी में है समस्या'
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि विधायक राजेश अग्रवाल की किडनी में अधिक समस्या होने की वजह से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि राजेश अग्रवाल जी के परिवार के बाकी सदस्यों की तबीयत ठीक है.

तीन दिन में 8 लोगों की हुई मौत
जिले में रविवार को कोरोना से दो लोगों की और मौत हो गई है. बरेली में 3 दिन में आठ लोगों की मौत के बाद अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला सर्विलांस अधिकारी और एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
रविवार सुबह एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के घर की 59 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा बहेड़ी के मल्लपुर निवासी 32 साल के एक युवक की भी देर रात एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब स्वास्थ्य विभाग सभी मौतों का ऑडिट कराने की बात कर रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि जिले में सामुदायिक स्तर पर कोरोना के फैलने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बरेली: कोविड-19 अस्पताल की छत से वार्ड में गिरने लगा पानी, वीडियो वायरल

बरेली में तेजी से बढ़े रहे कोरोना के मामले
दरअसल, पिछले 3 दिनों में कोरोना से आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोंधी और नगर निगम के एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. फिलहाल हालात भयावह होते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरत है लोगों को सरकार द्वारा बताए जा रहे निर्देशों का पालन करने की. सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को बार-बार साफ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details