उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनजान व्यक्ति की कार में दंपत्ति ने किया सफर, चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत - बरेली में दंपत्ति से ठगी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दंपत्ति कम किराए के लालच में अनजान व्यक्ति की कार में बैठ गई. बाद में दंपत्ति के साथ कार सवारों ने ऐसी घटना की, जो उन्होंने सोचा भी नहीं था.

बरेली
बरेली

By

Published : Jun 12, 2021, 10:48 AM IST

बरेलीःजिले में एक दंपत्ति एक अनजान व्यक्ति की कार में बैठ गई. दंपत्ति के कम किराए का झांसा देकर बैठाया गया था लेकिन उन्हें इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले नरेंद्र अपनी पत्नी कुमकुम के साथ शनिवार को मीरगंज आने के लिए निकले थे. बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी एक कार दंपत्ति के पास आकर रुकी. कार चालक ने नरेंद्र और उसकी पत्नी कुमकुम से पूछा कि आपको कहां जाना है तो नरेंद्र ने कहा कि वह सवारी का इंतजार कर रहा है उसे मीरगंज जाना है. इसके बाद कार सवार ने खुद को रामपुर की तरफ जाने की बात कह कर कम किराए में दंपत्ति को अपनी कार में बैठा लिया.

पुलिस का खौफ दिखाया
कार सवार बदमाशों ने रास्ते में नरेंद्र और उसकी पत्नी से कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग हो रही है. आप इतनी ज्वेलरी पहने हैं, इसको निकालकर रख दीजिए वरना पुलिस आपको परेशान करेगी. पुलिस चेकिंग की बात सुनकर दंपत्ति ने अपने पास मौजूद सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी निकालकर लिफाफे में रख दी.

एक लाख से अधिक की हुई टप्पेबाजी
नरेंद्र और उसकी पत्नी के पास सोने की चेन , सोने की कुंडल, सोने की अंगूठी और चार हजार रुपये नकद थे. बदमाशों ने अपनी बातों में फंसाकर नरेंद्र और उसकी पत्नी से सारा सामान एक लिफाफे में बंद कराकर रख लिया. बाद में उन्हें लिफाफा लौटा भी दिया और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर उतारकर चले गए. जब उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा तो भौंचक रह गए. लिफाफा खाली था. कार सवाल बदमाशों ने बड़ी सफाई से लिफाफा बदल दिया था. नरेंद्र के अनुसार करीब एक लाख रुपये से ज्यादा के जेवर और कैश का नुकसान हुआ है.


दंपत्ति के अलावा कार में तीन और सवार
जिस कार में नरेंद्र और उसकी पत्नी को सवारी बनाकर बैठाया गया था, उसमें पहले से कार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था. इसके बाद नरेंद्र, उसकी पत्नी भी उसमें बैठ गए और कुछ दूर चलने के बाद एक व्यक्ति और मिला जिसमें रामपुर जाने की बात कहकर कार में सवार हो गया. आगे जाकर इन लोगों ने नरेंद्र और उसकी पत्नी के साथ टप्पेबाजी कर ली.

इसे भी पढ़ेंः देश की जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश राजभर


पुलिस जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही थाना बिथरी चैनपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपत्ति से पूछताछ कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि दंपति के साथ कार सवारों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है. करीब एक लाख के जेवर और सामान बदमाश ले गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details