बरेलीःजिले में एक दंपत्ति एक अनजान व्यक्ति की कार में बैठ गई. दंपत्ति के कम किराए का झांसा देकर बैठाया गया था लेकिन उन्हें इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले नरेंद्र अपनी पत्नी कुमकुम के साथ शनिवार को मीरगंज आने के लिए निकले थे. बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी एक कार दंपत्ति के पास आकर रुकी. कार चालक ने नरेंद्र और उसकी पत्नी कुमकुम से पूछा कि आपको कहां जाना है तो नरेंद्र ने कहा कि वह सवारी का इंतजार कर रहा है उसे मीरगंज जाना है. इसके बाद कार सवार ने खुद को रामपुर की तरफ जाने की बात कह कर कम किराए में दंपत्ति को अपनी कार में बैठा लिया.
पुलिस का खौफ दिखाया
कार सवार बदमाशों ने रास्ते में नरेंद्र और उसकी पत्नी से कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग हो रही है. आप इतनी ज्वेलरी पहने हैं, इसको निकालकर रख दीजिए वरना पुलिस आपको परेशान करेगी. पुलिस चेकिंग की बात सुनकर दंपत्ति ने अपने पास मौजूद सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी निकालकर लिफाफे में रख दी.
एक लाख से अधिक की हुई टप्पेबाजी
नरेंद्र और उसकी पत्नी के पास सोने की चेन , सोने की कुंडल, सोने की अंगूठी और चार हजार रुपये नकद थे. बदमाशों ने अपनी बातों में फंसाकर नरेंद्र और उसकी पत्नी से सारा सामान एक लिफाफे में बंद कराकर रख लिया. बाद में उन्हें लिफाफा लौटा भी दिया और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर उतारकर चले गए. जब उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा तो भौंचक रह गए. लिफाफा खाली था. कार सवाल बदमाशों ने बड़ी सफाई से लिफाफा बदल दिया था. नरेंद्र के अनुसार करीब एक लाख रुपये से ज्यादा के जेवर और कैश का नुकसान हुआ है.