उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने खोए हुए 100 एंड्राइड मोबाइल स्वामियों को लौटाए

बरेली पुलिस की सर्विलांस सेल ने उन मोबाइल फोन स्वामियों को मोबाइल फोन लौटाकर तोहफा दिया है, जो मोबाइल फोन काफी समय पहले गुम हो गए थे.यह मोबाइल फोन बरेली जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गायब हुए थे.

By

Published : Feb 2, 2022, 4:53 PM IST

etv bharat
पुलिस ने खोए हुए एंड्राइड मोबाइल स्वामियों को लौटाए.

बरेली: अगर आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाता है तो परेशान ना हों, आप उसकी शिकायत बरेली पुलिस से कर सकते हैं. पुलिस आपके मोबाइल को तलाश कर आपको वापस भी करा सकती है. ऐसा ही कुछ बरेली पुलिस ने किया है. यहां पुलिस ने सौ एंड्राइड मोबाइल को तलाश कर उनके स्वामी को वापस किया है. ये मोबाइल गुम हो गए थे और जिसकी पुलिस से शिकायत की गई थी. जिसके बाद बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इन मोबाइल्स को तलाश कर वापस किया है. बरेली पुलिस पिछले कुछ महीनों में लगभग 500 मोबाइल्स को तलाश कर उनके स्वामी को दे चुकी है.


बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिन व्यक्तियों के मोबाइल किसी कारण से खो गए थे, उन्होंने बरेली पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके मोबाइल नंबरों की रिकवरी के लिए मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उनको तलाशना शरू किया. पुलिस ने ऐसे 100 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 17,00,000 बताई जा रही है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि सभी गुम हुए मोबाइल के मालिकों को बुलाकर उनको दे दिए गए हैं.

पुलिस ने खोए हुए एंड्राइड मोबाइल स्वामियों को लौटाए.
मोबाइल पाने वाले जयंत टंडन ने बताया कि लगभग 2 साल पहले उनका मोबाइल खो गया था, जिसकी पुलिस से शिकायत की थी और पुलिस तब से उस मोबाइल की तलाश कर रही थी. 2 साल बाद पुलिस ने उनके मोबाइल को तलाश कर वापस दिया है. यह बरेली पुलिस की अच्छी पहल है, हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details