बरेली: मंगलवार को डीएम नीतीश कुमार ने ‘बरेली का हुनर’ नाम की एक वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस वेबसाइट में बरेली के बच्चों के हुनर को परखा जाएगा और उनकी कला को सराहा जाएगा. इस वेबसाइट पर बच्चे अपनी कला का जिसमें वो पूरी तरह से सक्षम होंगे, उसका वीडियो बनाकर डालेंगे. उसके बाद उनकी कला को देखकर वेबसाइट के जरिए इनाम भी दिया जाएगा. इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है.
बरेली का हुनर वेबसाइट लॉन्च, बच्चे करेंगे कला का प्रदर्शन
बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने ‘बरेली का हुनर’ नाम की एक वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस वेबसाइट में बरेली के बच्चों के हुनर को परखा जाएगा और इसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.
बरेली का हुनर वेबसाइट पर क्लास 1 से लेकर क्लास 10 तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. साथ सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल को भी कहा जाएगा कि इस डिजटल प्लेटफॉर्म पर बच्चों का रजिस्ट्रेश करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि देश का भविष्य उज्ज्वल हो सके.
वेबसाइट के उद्घाटन के दौरान डीएम नीतीश कुमार ने ये भी बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डिस्ट्रिक लेवल पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान दिया जाएगा. अब देखना ये है कि इस वेबसाइट के जरिए बरेली के कितने बच्चे अपने हुनर की पैमाइश कर सकेंगे और अपना मनचाहा मुकाम हासिल कर सकेंगे.