उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति : छात्राओं को सिखाया गया आत्मनिर्भर बनने का गुर

बरेली में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी भी दी गई.

छात्राओं को सिखाया गया आत्मनिर्भर बनने का गुर.
छात्राओं को सिखाया गया आत्मनिर्भर बनने का गुर.

By

Published : Feb 9, 2021, 2:09 PM IST

बरेली : मिशन शक्ति अभियान के तहत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन उप निदेशक महिला कल्याण और जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में हुआ.

छात्राओं को सिखाया गया आत्मनिर्भर बनने का गुर.

दरअसल इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति और 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ', कन्या सुमंगला योजना के कैलेंडर वितरित किया गया. इस दौरान महिलाओं, बच्चों की तस्करी, बलपूर्वक भिक्षावृत्ति और बाल श्रम के विषय में जानकारी, विशेष परामर्शदाताओं ने दीं. साथ ही बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन के लिए परामर्शदाताओं ने 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवाएं आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी.

छात्राओं को सिखाया गया आत्मनिर्भर बनने का गुर.

इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर होने के गुर बताए. वहीं, समाज कल्याण विभाग की तरफ से भी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने को तमाम जानकारी दी. वहीं वन स्टॉप सेंटर की टीम ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षा की अनुभूति कराना, जागरूकता, आत्मसुरक्षा की कला विकसित करने के लिए और मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और साथ ही मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details