बरेली: जमीन और मकान के लिए मां-बाप की गोली मारकर हत्या करने वाले वकील बेटे पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. वारदात के 24 घंटे के अंदर ही एसएसपी ने आरोपी बेटे के खिलाफ इनाम घोषित किया है. वहीं मीरगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं.
बरेली: मां-बाप की गोली मारकर हत्या करने वाले बेटे पर 25 हजार का इनाम
यूपी के बरेली में मां-बाप की गोली मारकर हत्या करने वाले वकील बेटे पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
जिल के मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी लालता प्रसाद रिटायर शिक्षक थे. उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. दोनों बेटे दुर्गेश और उमेश वकालत करते हैं. लालता प्रसाद का जमीन को लेकर बड़े बेटे दुर्गेश से विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर कई बार उनका पिता से झगड़ा भी हो चुका था.
मंगलवार सुबह दुर्गेश पिता के घर पहुंचा और उनपर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर लालता प्रसाद की पत्नी जैसे ही शौचालय से बाहर निकलने लगी तो बेटे ने उनके भी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से वह फरार चल रहा है. बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरार बेटे के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.