उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जिले में पाए गए 6 फर्जी शिक्षक, प्रशासन ने शुरू की जांच - फर्जी शिक्षकों पर शुरू जांच

प्रदेश की सरकार की गतिविधि इन दिनों अपने चरम स्तर पर है. बरेली जिले में इसकी एक झलक देखने को मिली. गत कुछ दिन पहले कुछ पुलिसकर्मियों को रिटायर करवा दिया गया. अभी सीएम ने शिक्षा स्तर पर ध्यान देते हुये 6 शिक्षकों के भर्ती को लेकर जांच शुरु कर दी है.

2014 में हुयी शिक्षा विभाग में भर्ती पर जांच शुरु

By

Published : Jul 10, 2019, 11:32 PM IST

बरेली:योगी सरकार इन दिनों एक्शन में है. दागी सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की प्रक्रिया अभी चालू है. पहले सख्त कार्रवाई करते हुए 25 पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर कर दिया. वहीं अब सीएम की नजरें शिक्षा विभाग पर टेढ़ी हो गयी हैं. इसके तहत सरकार ने 2014 में शिक्षा विभाग में नियुक्त 6 शिक्षकों की भर्ती को लेकर जांच शुरू कर दी है.

बरेली जिले में प्रदेश सरकार शैक्षिक स्तर पर जांंच करनी शुरु कर दी है
क्या है पूरा मामला-
  • प्रदेश की योगी सरकार सभी विभागों को पारदर्शी बनाने में जुटी है.
  • इसी पारदर्शिता के साथ 2014 में शिक्षा विभाग में नियुक्त हुए 6 टीचरों की जांच शुरू हो गयी है.
  • 2014 में एलटी ग्रेड में 252 टीचर्स की भर्ती हुई थी.
  • कागजों के सत्यापन में 45 शिक्षक जिनमें 11 महिला और 34 पुरुष दोषी पाये गये.
  • 2014 में ही राजकीय स्कूलों में नियुक्त 6 और फर्जी शिक्षकों का मामला भी सामने आया.
  • फ़र्ज़ी मार्कशीट से हासिल की नौकरी.
  • संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्तर से जांच शुरू कर दी गयी है.

यह 2014 का मामला है. किये गये शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-संयुक्त शिक्षा निदेशक,डॉक्टर प्रदीप कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details