बाराबंकी:साल 2025 तक 'टीबी मुक्त भारत' बनाने की पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसके लिए विभाग क्रमबद्ध ढंग से सक्रिय 'टीबी खोजो' अभियान चला रहा है. गुरुवार 10 अक्टूबर से एक बार फिर इस अभियान की शुरुआत हो रही है.
घर घर जाकर रोगियों को चिन्हित करेगी टीम
- टीबी के मरीजों को चिन्हित करने के लिएपूरे जिले में 137 टीमें लगाई गई हैं.
- ये टीमें घर घर जाकर रोगियों को चिन्हित करेंगी.
- 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में करीब 6 लाख की आबादी को कवर किया जाएगा.
- जिले में कुल 4,441 टीबी के रोगी खोजे जा चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.