उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी उपचुनाव: जैदपुर सीट पर सपा के गौरव रावत ने दर्ज की जीत

By

Published : Oct 24, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:15 PM IST

बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के अंबरीश रावत रहे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया तीसरे नंबर पर रहे.

जैदपुर सीट पर सपा के गौरव रावत ने दर्ज की जीत.

बाराबंकी: बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट पर सपा के गौरव रावत ने जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी.

इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने शुरुआती रुझान के आधार पर अपनी जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा कि यहां से अगर हम जीतते हैं तो पूरे देश में मैसेज जाएगा और हम आने वाले समय में देश में भी सरकार बनाएंगे. हमने जितनी उम्मीद की थी, उससे बेहतर हमें वोट मिले हैं.

उपचुनाव में जैदपुर सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, बहुजन समाज पार्टी से अखिलेश अंबेडकर, भाजपा से अंबरीश रावत और सपा से गौरव रावत चुनावी मैदान में थे. जैदपुर विधानसभा सीट पर यादव, कुर्मी, रावत और मुसलमान मुख्य रूप से प्रभावशाली वोटर हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहली बार 269 विधानसभा जैदपुर में जीत का बिगुल बजा था.

Last Updated : Oct 24, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details