उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी में 20 से ज्यादा सरकारी विभागों की बत्ती होगी गुल

By

Published : Jun 27, 2019, 2:55 PM IST

जिले में बिजली विभाग के करोड़ों रुपये दबाए बैठे 20 से ज्यादा सरकारी विभागों की बत्ती गुल होने वाली है. बार-बार नोटिस देने के बाद भी इन लापरवाह विभागों ने अपने विभाग का बकाया बिजली का बिल अदा नहीं किया है. अब बिजली महकमे ने इनका कनेक्शन काटने का फैसला किया है.

20 से ज्यादा सरकारी विभागों की बत्ती होगी गुल.

बाराबंकी:पिछले काफी समय से जिले के 20 से ज्यादा सरकारी विभागों ने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. बिजली विभाग ने कई बार नोटिस भी जारी की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अधिशाषी अभियंता ने इनका कनेक्शन काटने का फैसला किया है. विभाग ने टॉप 50 बकाएदारों की सूची बनाई है, जिसमें 25 सरकारी विभाग हैं. इन पर करोड़ों रुपये बाकी हैं.

जानकारी देते अधिशाषी अभियंता.

जिन विभागों का बकाया है बिजली बिल

  1. पुलिस लाइन- 20 लाख
  2. पीडब्ल्यूडी SE कार्यालय- 11 लाख
  3. सिंचाई विभाग- 10 लाख 30 हजार
  4. पीडब्लूडी SE आवास- 10 लाख
  5. नगरपालिका- 10 लाख
  6. अग्निशमन विभाग- 6 लाख 28 हजार
  7. कृषि सचिव आवास- 5 लाख 86 हजार
  8. पीडब्लूडी EX EN निर्माण खण्ड- 5 लाख 77 हजार
  9. तहसीलदार नवाबगंज- 5 लाख 19 हजार
  10. कलेक्ट्रेट- 4 लाख 90 हजार
  11. DRDA बिल्डिंग- 3 लाख 59 हजार
  12. सब रजिस्ट्रार-3 लाख 13 हजार
  13. नगर कोतवाली- 2 लाख 92 हजार
  14. आबकारी अधिकारी- 2 लाख 58 हजार
  15. जीआईसी- 2 लाख 18 हजार
  16. स्टाम्प विभाग- 2 लाख
  17. जीजीआईसी- 2 लाख
  18. एसपी कार्यालय- 2 लाख
  19. नेहरू युवा केन्द्र- 1 लाख

नोटिस जारी कर दी गई है. अब कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी.

-रवींद्र कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग

विभाग लगातार बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. अब तक सैकड़ों निजी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं. सरकारी विभागों को कई बार मौका दिया गया है. चेतावनी देने के बाद भी विभाग इन बकायेदार सरकारी महकमों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details