उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी आमने-सामने होंगे ये दो प्रत्याशी

यूपी के बाराबंकी जिले की लोकसभा सीट पर सियासी संयोग देखने को मिल रहा है. यहां से आमने-सामने लड़ रहे कांग्रेस के तनुज पुनिया और भाजपा के उपेन्द्र रावत इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी एक दूसरे से टकरा चुके हैं. इस संयोग के कारण वोटरों में भी खासा कौतूहल बना हुआ है.

By

Published : Apr 13, 2019, 8:14 PM IST

ये है सियासी संयोग

बाराबंकी :जिले में सुरक्षित सीट के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव में इस बार एक अजब संयोग दिखाई दे रहा है. जहां दो साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में टकरा चुके दो कद्दावर प्रत्याशी एक बार फिर वर्तमान लोकसभा चुनाव में आमने-सामने हैं.

ये है सियासी संयोग

इस संयोग से जनता में है खासा कौतूहल

  • कांग्रेस के तनुज पुनिया और भाजपा के उपेन्द्र रावत एक बार फिर हैं आमने-सामने
  • 2017 में जैदपुर की सुरक्षित विधानसभा सीट पर टकरा चुके हैं दोनों प्रत्याशी
  • पिछले चुनाव में उपेन्द्र रावत की तैयारी को तनुज पुनिया ने दी थी कड़ी टक्कर
  • उपेंद्र रावत 11 लाख 1 हजार 64 वोट पाकर चुनाव जीत गए थे, जबकि 81 हजार 8 सौ 83 वोट पाकर तनुज चुनाव हार गए थे.
  • इस चुनाव में स्थितियां उलट गई हैं. तनुज जहां पिछले दो वर्षों से पूरी स्ट्रेटेजी के साथ प्रचार में लगे हैं, वहीं उपेंद्र रावत को सांसद प्रियंका रावत का टिकट काट कर आखिरी समय में टिकट मिला है.
  • हालांकि दोनों एक दूसरे को फिर से कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
  • वोटर्स में भी इस संयोग को लेकर खासा कौतूहल बना हुआ है.

एक-दूसरे को पटखनी देने की होड़ में प्रत्याशी

पिछली बार जब आमना-सामना हुआ था, तब वह पूरी तैयारी में थे और मुझे आखरी समय पर टिकट दिया गया था लेकिन इस बार मामला बिलकुल उल्टा है, मेरी ढाई साल की तैयारी है.
- तनुज पुनिया, कांग्रेस प्रत्याशी

संयोग तो है ही! टक्कर कैसी, भाजपा की जीत तो सुनिश्चित है.
- उपेंद्र रावत , भाजपा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details