बाराबंकीः जिले में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महाकुंभ शुरू हुआ है. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया. 25 नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में कई प्रतियोगिताएं होंगीं.
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि भारत ही दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा युवा हैं. इन युवाओं को निखारने के उद्देश्य से ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने आशा जताई कि इस आयोजन से खेलकूद को काफी बढ़ावा मिलेगा.
इस महाकुंभ में कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगीं. इनमें 100, 200 और 400 मीटर दौड़, शाट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसी एकल स्पर्धा के साथ कुश्ती का भी आयोजन होगा. इसके अलावा खो-खो, कबड्डी, ताइक्वांडो, क्रिकेट, फुटबाल, वालीबॉल व हॉकी स्पर्धा का आयोजन भी होगा.