उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज

बाराबंकी में सोमवार से खेलो इंडिया के तहत सांसद खेल महाकुंभ का आगाज हो गया. यह आयोजन 25 नवंबर तक चलेगा. इसमें कई प्रतियोिगताओं का आयोजन होगा.

बाराबंकी में भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज.
बाराबंकी में भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज.

By

Published : Nov 15, 2021, 7:19 PM IST

बाराबंकीः जिले में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महाकुंभ शुरू हुआ है. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया. 25 नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में कई प्रतियोगिताएं होंगीं.

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि भारत ही दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा युवा हैं. इन युवाओं को निखारने के उद्देश्य से ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने आशा जताई कि इस आयोजन से खेलकूद को काफी बढ़ावा मिलेगा.

बाराबंकी में भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज.

इस महाकुंभ में कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगीं. इनमें 100, 200 और 400 मीटर दौड़, शाट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसी एकल स्पर्धा के साथ कुश्ती का भी आयोजन होगा. इसके अलावा खो-खो, कबड्डी, ताइक्वांडो, क्रिकेट, फुटबाल, वालीबॉल व हॉकी स्पर्धा का आयोजन भी होगा.

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के आंगन में स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, CM योगी ने की प्राण-प्रतिष्ठा

गौरतबल है कि मोदी सरकार खेलो इंडिया अभियान के तहत सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन कर रही है. बस्ती, हल्द्वानी, अल्मोड़ा समेत कई जिलों में इसका आयोजन हो चुका है. इस आयोजन का मुख्य उद्धेश्य ग्रामीण अंचल के युवाओं को आगे लाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details