बाराबंकी: शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद बाराबंकी में एक मजलिस को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जमकर सराहना की. इसके साथ ही सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मौलाना ने कहा कि अगर देश में मुसलमानों को सबसे ज्यादा किसी ने तबाह किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है.
मीडिया से बातचीत करते मौलाना कल्बे जव्वाद.
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अभी तक कोई सांप्रदायिक दंगा या घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में दंगे होते थे और उसमें अल्पसंख्यकों का नुकसान होता था. लेकिन यह सरकार दंगा रोकने में कामयाब है और यहां मुसलमानों को कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई, तीनों गिरफ्तार
अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कल्बे जव्वाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 उनकी बेहतरी के लिए दिया गया था. लेकिन इसका सहारा लेकर वह हिंदुस्तान से आजादी और भारत विरोधी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जो ठीक नहीं था.
ये भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड: डीजीपी बोले, 2015 में मोहम्मद पैगम्बर पर दिया बयान बना वजह
सरकार ने वहां से 370 हटाया है तो उसको वह उचित मानते हैं. मजाकिया अंदाज में मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि हमारे मोहल्ले में 370 नहीं है, लेकिन परदादा के जमाने से हमारा मकान मौजूद है और कोई खरीद नहीं पाया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अमा जब आप बेचोगे तब तो कोई खरीदेगा, जब आप बेचोगे ही नहीं तो कोई कैसे खरीद लेगा.
प्रदेश में भी आतंकियों की आहट और उनके पकड़े जाने पर मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि एक-दो आदमी हिंदुस्तान का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. यह मुल्क 130 करोड़ लोगों का मुल्क है.