बाराबंकी: जिला प्रशासन और पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. सरगना द्वारा नकबजनी और चोरी जैसे आपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 18 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 14(1) के तहत जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया है.सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बाकायदा इसकी मुनादी भी कराई.
बताते चलें कि अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे रामसिंह गांव के निवासी रामकुमार उर्फ रजवल पुत्र स्वर्गीय रामनरेश सिंह ने सहयोगियों भारत ,मैकूलाल, भारत पासी ,सुनील यादव,राजेन्द्र और माताफेर के साथ मिलकर एक अंतर्जनपदीय संगठित आपराधिक गिरोह बनाया और नकबजनी और चोरी जैसे वारदातें की. गिरोह के सरगना ने अवैध संपत्ति अर्जित की. गैंग लीडर रामकुमार बहुत ही शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ अमेठी,रायबरेली और बाराबंकी जिलों में चोरी,मारपीट,एनडीपीएस,लूट जैसे 30 मुकदमे दर्ज हैं.